भागलपुर, अगस्त 30 -- गणेश पूजा महोत्सव के अवसर पर घोघा बाजार राम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में दो दिवसीय मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महाकाल सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित बाल नृत्य वूगी-वूगी प्रतियोगिता का शुक्रवार को परिणाम घोषित किया गया। प्रतियोगिता में आयुषी कुमारी ने बाजी मारी। वहीं दूसरे स्थान पर अंशु कुमारी, तृतीय स्थान पर आराध्या, चौथे स्थान पर अनन्या और पांचवें स्थान पर सिया रहीं। कहलगांव विधायक पवन यादव, मनोहर मंडल जिप प्रतिनिधि, श्याम यादव मुखिया प्रतिनिधि ने बारी-बारी से विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी और नगद राशि देकर पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...