हाथरस, सितम्बर 11 -- हाथरस। बाल नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को मेला श्री दाऊजी महाराज स्थित मेला पंडाल में नीरज वार्ष्णेय के संयोजन, डायट प्राचार्य डॉक्टर निशा अस्थाना के समन्वय एवं अतुल आँधीवाल एडवोकेट के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू, दंगल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा बंटी भईया व योगेन्द्र शर्मा रहे। संरक्षक मंडल में रामगुप्ता प्रेस, मेला प्रभारी मणिकान्त शर्मा एवं लाखन सिंह रहे। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार माधव शर्मा ने किया। निर्णायक मंडल में डाक्टर निम्मी गुप्ता, मयंक शर्मा, संकल्प भारद्वाज, प्रभु दयाल दीक्षित एवं मंजू शर्मा रहे। दस बर्ष तक के बच्चों ने जूनियर व 18 बर्ष के बच्चों ने सीनियर राउंड में अपनी प्रतिभा दिखायी। जिनमें जूनियर बच्चों में अरुण्या ...