लखनऊ, सितम्बर 14 -- अलीगंज स्थित बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी में हिंदी दिवस पर स्वरचित भाषण प्रतियोगिता, काव्य पाठ, चौपाई वाचन, दोहा वाचन तथा निबंध लेखन व सुलेख लेखन कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। बाल निकुंज स्कूल की पांच शाखाओं के 288 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कॉलेज प्रबंध निदेशक एच एन जायसवाल ने 12 प्रतियोगिताओं के पहले, दूसरे और तीसरे श्रेणी के 36 विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या डॉ. अनूप कुमारी शुक्ला एवं भगवती भंडारी समेत सभी शाखाओं के इंचार्जेस और हिंदी विषय के शिक्षक शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...