लखनऊ, अप्रैल 22 -- लखनऊ। मोहिबुल्लापुर स्थित बाल निकुंज इंटर कॉलेज में मंगलवार को जेईई मेंस परीक्षा 2025 में सफल छह मेधावियों को सम्मानित किया गया। ये मेधावी सत्र 2024-25 के इंटरमीडिएट अपीयरिंग के छात्र और छात्राएं हैं। बाल निकुंज कॉलेज के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने सफल छात्रों और शिक्षकों को पुरस्कृत किया। मेधावियों में निशा कश्यप, प्रियांशु अवस्थी, तेजस्व वर्मा, वसुंधरा गुप्ता, हितेश सिंह व अंकित गुप्ता का नाम शामिल है। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या, इंचार्ज रीना पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...