लखनऊ, मई 12 -- लखनऊ। सीतापुर रोड के मोहिबुल्लापुर स्थित बाल निकुंज इंटर कॉलेज में रविवार को मेधावियों को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के आरएम मनोज कुमार सक्सेना सम्मानित किया। यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में लखनऊ के टॉप-10 शामिल बाल निकुंज स्कूल के शामिल हाईस्कूल के नौ और इंटरमीडिएट के पांच मेधावियों को 5100-5100 रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया। 37 शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी 6051-6051 का चेक और सीनियर इंचार्जेस और प्रधानाचार्यों को 5100-5100 रुपये के चेक और प्रशस्ति पत्र व दुशाला भेंट कर सम्मानित किया गया। कॉलेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कॉलेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा आदि ने मेधावियों का उत्साहवर्धन किया। अभिभावकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...