लखनऊ, अगस्त 14 -- बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी अलीगंज में गुरुवार को नन्हे मुन्ने बच्चों ने कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया। यशोदा का नंदलाला, ब्रज का उजाला है, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा की धुन पर बच्चे खूब थिरके और भजन का आनंद लिया। कक्षा-2 की आराध्या यादव और अखंड यादव की जोड़ी ने राधा-कृष्ण के सजे धजे मनमोहन रूप में सबको खूब रिझाया। वहीं दूसरी तरफ कक्षा-2 की मिस्खा गुप्ता और नैतिक की जोड़ी में बांसुरी बजाते हुए भगवान श्रीकृष्ण के साकार रूप को प्रदर्शित कर सबको आनंद विभोर कर दिया। इसी प्रकार मटका लिए हुए श्वेत वस्त्र धारण कर 'नित्या' और मोर पंख लगी बांसुरी लिए हुए आराध्या वैश्य ने प्रेमी के इंतजार का दृश्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर लिया। प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला ने प्री प्राइमरी व प्...