लखनऊ, नवम्बर 19 -- प्रदेश में पहली बार बाल एवं किशोर संरक्षण गृहों के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए महिला कल्याण विभाग, यूनिसेफ और एससीईआरटी के सहयोग से 'नवारंभ' नाम से विशेष प्रशिक्षण शुरू किया गया है। इसके तहत संरक्षण गृहों में तैनात बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को विशेष बनाया जा रहा है, ताकि संरक्षण गृहों के बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह अपनी रुचि के अनुसार मुख्य धारा में आगे बढ़ सकें। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह बताया कि हर बच्चे को सही दिशा दिखाना और उनका आत्मविश्वास बढ़ाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। 21 नवंबर तक चलने वाले इस विशेष कार्यक्रम में चार सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें किशोर न्याय प्रणाली, जुवेनाइल बच्चों की मानसिकता व चुनौतियां, सीखने की बाधाएं, समावेशी एवं त्वरित अधिगम, सुरक्षा और संरक्षण की जानकारी दी ...