गया, नवम्बर 15 -- बाल दिवस सप्ताह के शुभ अवसर पर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ढोली में शिक्षकों के सामूहिक आर्थिक सहयोग से स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया। प्रधान शिक्षक चंद्रशेखर कुमार गुप्ता ने बताया कि श्रव्य-दृश्य माध्यम से शिक्षण अधिक प्रभावी होता है, इसी उद्देश्य से शिक्षकों ने यह अनूठी पहल की है। उन्होंने सहयोग के लिए सभी शिक्षकों का आभार जताया। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित जितेंद्र कुमार, बरहेता संकुल समन्वयक शंकर प्रसाद, शिक्षाविद् लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, रंजन कुमार एवं बीआरसी सहायक निरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक ज्योति प्रकाश, रंजन कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार, विवेक कुमार, अनूप कुमार, शिप्रा सिंह, अनिल कुमार दास सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधान शिक्षक विक्रम...