गाज़ियाबाद, नवम्बर 13 -- - अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं परिषदीय स्कूल के छात्र - उद्धव ने छोटे बच्चों को बोलने में मदद करने वाला स्पीच थैरेपी एप बनाया, राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ चयन - लक्ष्य फोगाट ने एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत जीत दुनियाभर में बढ़ाया मान गाजियाबाद, गुलशन भारती। जिले के नन्हे सितारे अभिनय से लेकर विज्ञान और नवाचार में अपनी चमक बिखेर रहे हैं। कोई रोबोटिक्स और एआई तकनीक विकसित कर राष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिक प्रतिभा दिखाने को तैयार है तो कोई खेल में आगे बढ़कर जिले का नाम रोशन कर रहा है। वहीं, सरकारी स्कूल के कुछ छात्र ऐसे हैं जो अपनी अभिनय प्रतिभा के दम पर अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में पर छा गए। पढ़ाई, खेल, मनोरंजन, साहित्य और विज्ञान जगत में नई इबारत लिख रहे जिले के बच्चों पर एक रिपोर्टः- - एश...