भदोही, नवम्बर 15 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं डीएम शैलेश कुमार के नर्दिेशन में शुक्रवार को मिशन शक्ति फेज पांच के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आवासीय बालिका वद्यिालय फत्तूपुर रयां में आयोजित कार्यक्रम में शासन स्तर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कन्नौजिया ने संचालित सीएम कन्या सुमंगला योजना, सीएम बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन, वन स्टाफ सेंटर, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन एवं टोल फ्री नंबर 181 की वस्तिृत जानकारी दी गई। इस मौके पर रेशमा भारती, प्रियंका गुप्ता, आनंद मौर्य आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...