शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- फोटो 21::: बाल दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ी और अतिथि। रोजा। बाल दिवस के अवसर पर चाणक्य डिफेन्स अकादमी द्वारा 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी एसपी बमनिया और सुदेश सिंह छोटू रहे। दौड़ प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें नमन ने पहला, चक्रधर ने दूसरा और अशोक कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही दौड़ में पंद्रह स्थान के खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला खेल अधिकारी एसपी बमनिया, एमडी वैभव ठाकुर, रॉबिन चौधरी, सुदेश सिंह, सौरभ द्विवेदी ने संयुक्त रूप पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...