मऊ, नवम्बर 15 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय टड़वा चौबेपुर में शुक्रवार को बाल दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सफल प्रतिभागियों को मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। एसआरजी संजय कुमार तिवारी ने अभिभावकों और बच्चों से संवाद करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी नीतियों का उल्लेख किया। एसआरजी ने विद्यालय में आए सभी अभिभावकों से ज़ोरदार अपील किया कि विकसित उत्तर प्रदेश@2047 के पोर्टल परजन समुदाय की समस्याओं और सुझावों को आम्त्रिरत किया गया है। इसलिए सभी लोग तत्परता से अपने क्षेत्र की समस्याओं और सुझावों से इस पोर्टल पर जाकर अधिक से अधिक सुझाव देने का काम करें। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक हरिलाल यादव, भूपेंद्र प्रताप सिंह, राम प...