बागपत, नवम्बर 14 -- नगर के ग्रोवैल स्कूल की गल्र्स एवं को-एड विंग में शुक्रवार को बाल दिवस उल्लास पूवर्क मनाया गया। गल्र्स विंग में सुबह की शुरुआत हेड गर्ल सलोनी चौधरी को कार्यवाहक प्रिंसिपल नियुक्त करने के साथ हुई। इसके बाद छात्र परिषद ने शिक्षण प्रबंधन से लेकर सभी मनोरंजक गतिविधियों का जिम्मेदारी पूर्वक संचालन किया, जबकि शिक्षक केवल पर्यवेक्षक की भूमिका में रहे। म्यूजिकल चेयर जैसे मनोरंजक खेलों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद कक्षा 1 से 12वीं तक की छात्राओं ने फिल्मी गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में रंग भर दिए। श्रीराम इंटर कॉलेज में गुरुवार को बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर उपेंद्र चौध...