जामताड़ा, नवम्बर 14 -- बाल दिवस पर स्कूलों में याद किए गए चाचा नेहरू जामताड़ा,प्रतिनिधि। जिलेभर के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में शुक्रवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया। चाचा नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण की गई। छात्र-छात्राओं के बीच चॉकलेट व बिस्कुट बांटे गए। इस क्रम में डीसी रवि आनंद ने लाधना में स्कूली बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण किया। वहीं जामताड़ा शहर के प्रतिष्ठित सेंट एंथोनी विद्यालय में गुरुवार को बाल दिवस बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह आयोजित प्रार्थना सभा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहभागिता कर बच्चों के बीच अनुशासन, सद्भाव एवं प्रेरणा का संदेश दिया। इसके बाद शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत रंगा...