लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- बाल दिवस के उपलक्ष्य में आरएम ज्ञान दायिनी इण्टर कॉलेज राजाजीपुरम में बाल दिवस मेला आयोजित किया गया। मेले का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक राकेश वर्मा एडवोकेट व प्रधानाचार्य सचिन शुक्ला ने पूजन अर्चन कर किया। मेले में छात्रों द्वारा लगाए गए खाद्य-स्टॉल, खेल स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। सभी कक्षाओं के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने हुनर को प्रदर्शित किया। अभिभावकों ने भी बड़ी संख्या में पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। बाल कवियों ने गीत तथा कविता पाठ प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन ने पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। उधर विवेक ज्ञान स्थली एकेडमी में बाल दिवस बड़े उत्स...