नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता बाल दिवस के अवसर पर एनसीआरटीसी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम) ने एक खास पहल की। इसके तहत स्कूली बच्चों को नमो भारत ट्रेन से रूबरू कराया गया।इस दौरान स्कूली बच्चों ने नमो भारत ट्रेनों के संचालन की कमान भी संभाली। ऐसे में यह उनके लिए बेहद अनोखा अनुभव रहा। एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने उन्हें नमो भारत के संचालन से संबंधित जानकारियां दी। बाद में उन बच्चों ने स्टेशन नियंत्रक, टिकट वितरक, सुरक्षा प्रभारी, ट्रेनों में उद्घोषक, स्टेशन रखरखाव सहयोगी, ट्रेन अटेंडेंट इत्यादि भूमिकाएं निभाई। देश की इस पहली क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट प्रणाली की नमो भारत ट्रेन में प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं। बच्चों में नमो भारत को लेकर कई सवाल भी पूछे। उन बच्चों ने नमो भारत में सुरक्षा व्यवस्था को देखा, ...