लखीमपुरखीरी, नवम्बर 15 -- बाल दिवस पर गोला नगर पालिका ने परिषदीय स्कूलों के बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी। अब तक जमीन पर बैठकर पढ़ने वाले बच्चों को नगर पालिका की ओर से नया फर्नीचर उपलब्ध कराया। शुक्रवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बच्चों को फर्नीचर दिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय त्रिलोक गिरी में आयोजित कार्यक्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धार्वे, पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी, बीएसए प्रवीण तिवारी के साथ सात विद्यालयों में अध्ययनरत 652 बालक-बालिकाओं के लिए 270 मेज-कुर्सियां भेंट कीं। डीएम ने बच्चों से बातचीत कर उनके सपनों और पढ़ाई के बारे में जाना और बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। डीएम ने बच्चों के साथ संवाद करते हुए कहा कि शिक्षा का आधार सिर्फ किताबें नही...