हल्द्वानी, नवम्बर 14 -- हल्द्वानी। साथी की ओर से बाल दिवस के अवसर पर संगठन का चतुर्थ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर के महापौर गजराज बिष्ट ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए उनके राष्ट्र के योगदान में औद्योगिक विकास एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को याद किया। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता समाजसेवी जितेंद्र मेहता ने बाल दिवस पर नेहरू के बच्चों के प्रति प्यार और समर्पण को याद किया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...