मुंगेर, नवम्बर 16 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। न्यू एरा पब्लिक स्कूल में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार को आयोजित इस विशेष समारोह में सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा की शानदार प्रस्तुति से उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा की गई सुबह की असेंबली से हुई, जिसमें राष्ट्रगान, स्कूल सॉन्ग, न्यूज़ रीडिंग तथा प्रेरणादायी भाषण शामिल थे। इस पूरे आयोजन का संचालन विद्यालय की उप-प्राचार्या ओलिविया मैम और शिक्षक-शिक्षिकाओं की देखरेख में हुआ। बाल दिवस समारोह में बच्चों ने कुल 64 सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इसमें शामिल थे ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग, डुओ डांस, सोलो डांस, सोलो सॉन्ग, डुएट डांस, हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषण...