सासाराम, नवम्बर 15 -- संझौली, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में बाल दिवस मनाया गया। वहीं द इंडियन पब्लिक स्कूल में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए। कार्यक्रम की शुरुआत देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। बच्चों ने नेहरू जी के बाल-प्रेम और उनके आदर्शों को याद करते हुए उनके जीवन से जुड़ी प्रेरक बात साझा कीं। विद्यालय परिसर में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्रों ने देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, नाटक और कविता पाठ प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। मंच पर बच्चों की प्रतिभा देखकर अभिभावक और शिक्षक उत्साहित नजर आए। विद्यालय प्रबंधन सोनू कुमार गुप्ता ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों की...