बोकारो, नवम्बर 14 -- बाल दिवस के अवसर पर बीएसएल प्रबंधन की ओर से पत्थरकट्टा चौक स्थित देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा को रोलेक्स के माध्यम से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बीएसएल के अधिशासी निदेशक संकार्य प्रियरंजन समेत अन्य बीएसएल अधिकारियों की ओर से प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर पुष्पांजलि अर्पित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त नगर के सेक्टर 4 स्थित जैविक उद्यान के अंदर स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा को रोलेक्स के माध्यम से आकर्षक ढंग से सजाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...