औरैया, नवम्बर 15 -- फफूंद, संवाददाता। नगर के विभिन्न विद्यालयों में शुक्रवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर एक्सिस पब्लिक स्कूल, डॉ. जाकिर हुसैन इंटर कॉलेज, जामिया समदिया जूनियर हाईस्कूल में भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। एक्सिस पब्लिक स्कूल में मेले का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधक प्रमोद दीक्षित ने फीता काटकर किया। डॉ. जाकिर हुसैन इंटर कॉलेज में प्रबंधक इज़हार अहमद, समदिया स्कूल में प्रबंधक गुलाम अब्दुस्समद मियां चिश्ती ने बाल मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रबंधकों ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से अत्यधिक प्रेम करते थे, इसलिए उनका जन्मदिन पूरे देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बच्चों को शि...