देहरादून, नवम्बर 14 -- देहरादून। बाल दिवस के अवसर पर राम सेना समिति द्वारा तनुवाला रायपुर ब्लॉक स्कूल तथा परेड ग्राउंड स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष दिनेश मल्होत्रा, उपाध्यक्ष अमन छेत्री, बॉबी चावला सहित समिति के सभी सेवादार उपस्थित रहे। समिति के सदस्यों ने बच्चों को कॉपी, पेंसिल, बैग, रबर, चॉकलेट, चिप्स, जूस आदि सामग्री वितरित की। सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने उत्साह के साथ बाल दिवस का आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि बच्चों का उत्साह बढ़ाना और शिक्षा को प्रोत्साहित करना समिति की प्राथमिकता है। आगे भी ऐसे सामाजिक कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे। बाल दिवस के इस अवसर पर विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला।

हिंदी हिन्दुस्...