कौशाम्बी, नवम्बर 14 -- उच्च प्राथमिक विद्यालय सिराथू में बाल दिवस के पर्व को उमंग के साथ मनाया गया। बाल दिवस के अवसर पर स्कूल पहुंची खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर प्रज्ञा सिंह एवं शिक्षकों को छात्रों ने अपने हाथों से बने व्यंजन चाट, चाउमिन, चूरमुरा एवं चॉकलेट आदि खिलाकर दिवस को आनंदमय बना दिया। खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर प्रज्ञा सिंह ने बाल दिवस पे सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी एवं छात्रों को जागरुक करते हुए कहा कि आज का दिन आप सभी के लिए समर्पित है आज के दिन स्कूल और घर दोनों जगह आप लोग प्रसन्न रहिए अच्छे-अच्छे रोचक कार्य करिए अपने माता-पिता एवं परिवार के लोगों आज के दिन आशीर्वाद लीजिए। कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल के छात्रों को मन लगाकर पढ़ने एवं शिक्षा क़ी सीढ़ियों पे चढ़कर जीवन में कुछ बनने के प्रति जागरू...