फिरोजाबाद, नवम्बर 14 -- शुक्रवार को स्कूलों से लेकर कॉलेजों तक बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूलों के नजारे जुदा थे। कहीं पर बच्चों ने खान-पान की स्टॉल सजाई हुई थी तो कहीं पर बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने स्कूल के बच्चों को बाल दिवस का महत्व बताते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। किड्स कार्नर सीनियर सैकेंड्री स्कूल में प्रशासक डा मयंक भटनागर और प्रिंसिपल रूपाली भटनागर ने बच्चों को बाल दिवस का महत्व बताया। बच्चों को समझाया कि किस तरह से चाचा नेहरू बच्चों से प्रेम करते थे। इसके अलावा शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ साथ बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। बच्चों के लिए खानपान की स्टाल लगाईं जिसमें बच्चों को अलग अलग व्यंजनों को अपनी क्लासों में चखने का मौका मिला। वहीं, गौरीशंकर इंटर कॉलेज में बच्चों के लिए खेल प्...