सहारनपुर, नवम्बर 15 -- पाइन हॉल स्कूल में शुक्रवार एवं शनिवार को बाल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस वर्ष का विषय कम्युनिटी हेल्पर्स रखा गया, जिसके तहत बच्चों ने फायरफाइटर, सैलून स्टाफ, बेकर, कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, वेटरनरी डॉक्टर, ट्रैफिक पुलिस, कंस्ट्रक्शन वर्कर और पॉटर जैसे महत्वपूर्ण सहयोगियों के बारे में जाना। छात्रों ने वर्कशीट, एक्टिविटी और प्रिटेंड प्ले के माध्यम से सीखा कि ये लोग किस तरह हमारी दैनिक जरूरतों को आसान बनाते हैं। प्रिंसिपल विभा स्कॉट ने कहा कि बच्चे नई जानकारी पाकर बेहद खुश हुए तो अभिभावक भी इस ज्ञानवर्धक आयोजन से प्रभावित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...