जौनपुर, नवम्बर 14 -- जौनपुर, संवाददाता। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस शुक्रवार को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। जिलेभर के स्कूलों में बाल मेले, विज्ञान प्रदर्शनी, खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों ने केक काटकर चाचा नेहरू को याद किया। सिद्दीकपुर स्थित एसएस पब्लिक स्कूल में निदेशक विश्वतोष नारायण सिंह, डॉ. नम्रता सिंह, शिक्षा निदेशक आलोक यादव और प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने फीता काटकर तथा मां सरस्वती और पंडित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बाल मेले में वड़ा पाव, स्वीट कार्न, इडली-सांभर, क्रीमरोल, मोमोज, गुलाब जामुन, बर्गर, कोल्ड ड्रिंक्स सहित विविध व्यंजनों के स्टॉल आकर्षण के केंद्र रहे। रिंग गेम, हाउजी, हिटिंग द ग्लास,...