धनबाद, नवम्बर 15 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। बाल दिवस पर एमओसीपी स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्कूल में शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर बच्चों के परिजनों के साथ साथ आसपास के गणमान्य लोग उपस्थित थे।इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य संजय मजूमदार ने कहा कि बाल दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष विद्यालय में कार्यक्रम किया जाता है उसी के तहत यह आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक चंदन कुमार, बुंदेल पासवान, परमेश्वर महतो, निशा, मुस्कान, भरत,सत्य प्रकाश, विजय कुमार, नेहा, पूजा शादी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...