कटिहार, नवम्बर 15 -- समेली, एक संवाददाता। मध्य विद्यालय मोरसंडा में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। प्रधानाध्यापक बरुण कुमार यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जिसमें विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राओं और स्थानीय अभिभावकों ने भाग लिया।समारोह की शुरुआत पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियाँ और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें नृत्य, भाषण, पेंटिंग और क्विज प्रतियोगिता प्रमुख थीं। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए इन प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रजनीश रंजन, जितेन्द्र पासवान, नरेश कुमार, किरण कुमारी आद...