भागलपुर, नवम्बर 16 -- बाल दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और मध्य विद्यालय जगदीशपुर के प्रांगण में डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा स्वच्छता गान, मनमोहक नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति की गई। साथ ही बच्चों के बीच चित्रकला, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। बच्चों के द्वारा स्वच्छता पर आधारित सुंदर एवं मनमोहक चित्र बनायी गई। जिसमें लेखन लिखे चयनित उत्कृष्ट बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान बच्चों के बीच डेटॉल साबुन का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...