पाकुड़, नवम्बर 15 -- पाकुड़। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस डीपीएस पाकुड़ में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से 5वीं तक के बच्चों को बैग लेस डे के रूप में मनाया गया। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में विशेष सभा आयोजित की गई, जिसमें पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही शिक्षकों तथा बच्चों द्वारा सभा का संचालन करते हुए पंडित जी के बारे में जानकारी दी गई। इसके उपरांत बच्चों के विशेष अनुरोध पर शिक्षकों द्वारा विभिन्न तरह के गीत संगीत पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता में पंडित जी को याद करते हुए अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर छात्रों को नेहरू जी से संबंधित वृत्तचित्र के माध्यम से नेहरू जी के बा...