पलामू, नवम्बर 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल में बाल दिवस धूमधाम से बनाया गया। स्कूल में प्रवेश करने वाले बच्चों के उपर पुष्प वर्षा और तिलकर लगाकर स्वागत किया। स्कूल के अध्यक्ष बलिराम शर्मा, प्राचार्य मनोहर पांडेय, शैक्षिक निदेशक शंकर दयाल, विद्यालय प्रभारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। नर्सरी के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने देश के महापुरुषों के पोशाक में भाग लिया। इनके लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया गया। उपर के कक्षाओं के बच्चों के लिए अंतर्वर्गीय क्रिकेट मैच का आयोजन विशेष रूप आयोजित किया गया। अध्यक्ष बलिराम शर्मा ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है। सभी की जिम्मेवारी हैकि उन्हें देश के जिम्मेवार नागरिक ...