चंदौली, नवम्बर 15 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में शुक्रवार को उत्साह के साथ बाल दिवस मनाया गया। इस दौरान स्कूल कॉलेजों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयाजन किया गया। वही शहाबगंज प्राथमिक विद्यालय तियरा में एक छात्रा को प्रधानाध्यापक के कुर्सी पर बैठाकर पठन पाठन का संचालन कराया गया। इस क्रम में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर केक काटा गया। इस दौरान खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। धानापुर प्रतिनिधि के अनुसार धरांव इंटर कालेज में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि चन्दौली जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती और पंडित नेहरू के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की। प...