भभुआ, नवम्बर 15 -- सर्वोच्च न्यायालय और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर नगरपालिका मध्य विद्यालय में आयोजित की गई प्रतियोगिता बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा देकर उनके अधिकारों की जानकारी दी छात्रों ने पेंटिंग के माध्यम से बाल अधिकार व खुशहाल बचपन का दिया संदेश (युवा पेज) भभुआ, एक संवाददाता। सर्वोच्च न्यायालय और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर बाल दिवस पर भभुआ शहर के नगरपालिका मध्य विद्यालय में शनिवार को पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा देना और उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। चित्र के माध्यम से नन्हे-मुन्नों ने समाज को कई तरह के संदेश भी दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्वक ...