धनबाद, नवम्बर 15 -- झरिया, प्रतिनिधि। बाल दिवस पर प्राथमिक विद्यालय हिंदी जामाडोबा 6/7 झरिया टू में बुधवार को बच्चों के बीच कई कार्यक्रम आयोजित की गई। बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता, निबंध लेखन, ड्राइंग प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन हुआ। साथ ही इस अवसर पर चाचा नेहरू जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके जन्मदिवस पर बच्चों ने केक काटा तथा उन्हें याद किया। विद्यालय परिवार की ओर से बच्चों के बीच केक, मिठाई, रसगुल्ले इत्यादि जलपान की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रतन पांडे जी, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, विद्यालय में निःशुल्क सेवा दे रहे दिनेश महतो जी, माता समिति के सदस्य सरिता देवी, मीणा देवी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...