उरई, नवम्बर 13 -- उरई। 14 नवम्बर बाल दिवस के मौके पर प्रधान डाकघर में विशेष आधार काउंटर खोला जाएगा। जिसके अंतर्गत 5 से 15 साल तक के बच्चों के आधार में बॉयोमेट्रिक अपडेट किये जायेंगे। जानकारी प्रवर अधीक्षक डाकघर वरुण मिश्रा ने दी। प्रवर अधीक्षक ने बताया कि बच्चों के प्रथम बार बॉयोमेट्रिक अपडेट पूर्णतया निशुल्क है। बायोमेट्रिक अपडेट के लिए केवल बच्चों को आधार कार्ड लेकर के आना है। नए आधार कार्ड बनवाने के लिए अभिभावक बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र व किसी एक अभिभावक का कार्ड साथ लाएं। सहायक अधीक्षक डाकघर अमिताभ मोहन पांडेय ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि वे डाकघर के आधार काउंटर पर अपने बच्चों के आधार से सम्बंधित सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...