हरिद्वार, नवम्बर 14 -- बाल दिवस पर एसएसी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस मॉडर्न स्कूल रोशनाबाद में नन्हे-मुन्नों को चॉकलेट खिलाकर उनके साथ खुशियां बांटी।स्कूल परिसर में पहुंचते ही बच्चे उत्साहित हो उठे। एसएसपी ने बच्चों से उनके पढ़ाई-लिखाई और रुचियों के बारे में पूछा। बच्चों ने उत्साह के साथ जवाब दिए और चॉकलेट पाकर बोले थैंक्यू पुलिस अंकल। एसएसपी ने कहा कि बच्चे किसी भी देश का भविष्य होते हैं। उन्हें सकारात्मक ऊर्जा देना और सही मार्ग पर ले जाना हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से भी बच्चों को सुरक्षित, शिक्षित और संस्कारवान बनाने में पूरा सहयोग देने की अपील की। विद्यालय प्रशासन ने एसएसपी का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...