मुजफ्फरपुर, नवम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल के नेतृत्व में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 136वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। अपने संबोधन में मुकुल ने कहा कि नेहरू स्वतंत्र भारत के लोकतांत्रिक स्वरूप को संवैधानिक ढांचा प्रदान करने वाले वास्तुकार थे। इस मौके पर जिला प्रवक्ता समीर कुमार, विजय यादव, त्रिभुवन पटेल, अलख निरंजन शर्मा, विकास कुमार टुल्लू, मोजक्किर रहमान, रामप्रवेश राय पाल, अजीत कुमार, कुणाल सहाय, चंद्रशेखर प्रसाद, शिवशंकर पासवान, मनीष कुमार व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...