कन्नौज, नवम्बर 14 -- तालग्राम, संवाददाता। प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर तालग्राम क्षेत्र का माहौल पूरी तरह बाल दिवस के रंग में रंगा नजर आया। पीएमश्री विद्यालय तालग्राम, उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशलपुरवा, प्राथमिक विद्यालय चंदपुरा, एमआरएसएच स्कूल और सीआरएल मॉडर्न स्कूल में बाल दिवस समारोह बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। सुबह से ही विद्यालयों में बच्चों की खुशियों से भरी आवाजें गूंजती रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। शिक्षकों ने नेहरू जी के जीवन, उनके विचारों और बच्चों के प्रति उनके स्नेह को याद करते हुए कहा कि 'चाचा नेहरू' हमेशा बच्चों को राष्ट्र की सबसे मूल्यवान पूंजी मानते थे। उनके सपनों का भारत बच्चों की ऊर्जा और शिक्षा पर आधारित है। इस अवसर पर विद्यालयों में विविध ...