पीलीभीत, नवम्बर 15 -- पीलीभीत। जिलेभर के सरकारी और अर्ध सरकारी स्कूल-कालेजों में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने खेलकूद के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनमोह लिया। बच्चों ने बाल मेला लगाकर प्रतिभा प्रदर्शित की। बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ललौरीखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल बरहा में बाल दिवस पर बाल मेला में विज्ञान प्रदर्शनी, कला एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य अतिथि डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। डीएम ने कहा कि स्कूली बच्चों में हुनर की कमी नहीं है। इनकी प्रतिभा देखने से यह बात सामने आ गई है। बच्चों के मॉडलों की सराहना की। इस मौके पर बीएसए अमित कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी अमूल अग्रवाल, जिला समन्वयक राकेश पटेल, अमृतलाल, कविता बंसल, लक्ष्मीकांत शर्मा, चंद्रपाल गंगवार नि...