मेरठ, नवम्बर 15 -- बहसूमा। डीपीएम पब्लिक स्कूल में बाल दिवस बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा कक्षा नर्सरी से कक्षा 1 तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों को शैक्षिक भ्रमण पर हस्तिनापुर स्थित 'जंबूद्वीप' ले जाया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति, पौराणिक ज्ञान एवं ऐतिहासिक धरोहरों से परिचित कराना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के सचिव जगदीश त्यागी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनके सर्वागीण विकास के लिए विद्यालय एवं अभिभावकों का संयुक्त प्रयास अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जिया जैदी ने कहा कि बाल दिवस हमें बच्चों के अधिकारों, खुशियों और उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। उन्होंने भ्रमण को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अभिभावको...