पटना, नवम्बर 14 -- बिहार के मुख्यमंत्री 'चाचा' नीतीश कुमार ने 18 नवंबर को शपथ लेने का ऐलान कर चुके 'भतीजा' राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव को बाल दिवस के दिन उनके राजनीतिक जीवन का सबसे तगड़ा झटका दे दिया है। 10 साल में दो बार डिप्टी सीएम रह चुके सीएम-इन-वेटिंग तेजस्वी यादव का सरकार बनाने का इंतजार और बढ़ गया है। 2030 के चुनाव में एनडीए कैंप से सम्राट चौधरी और चिराग पासवान जैसे बड़े नेता भी उनकी राह में रोड़ा होंगे। बिहार चुनाव के नतीजों में तेजस्वी के नेतृत्व वाला महागठबंधन 35 सीट पर अटका गया है जबकि खुद राजद 25 सीटों पर सिमट गई है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन ने 2020 के चुनाव में 110 सीट पर जीत हासिल की थी। इसमें राजद के 75, कांग्रेस के 19, सीपीआई-माले के 12, सीपीआई और सीपीए...