बागपत, नवम्बर 13 -- जिवाना गांव स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को बाल दिवस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। स्कूल निदेशक डा. सुनील आर्य एवं एडवोकेट कुणाल आर्य ने दीप जलाकर कार्यक्रम को शुरू कराया। छोटे-छोटे बच्चों ने शानदार प्रस्तुती देकर मनमोहित किय। बच्चों ने अपने दादा-दादी और नाना-नानी के सम्मान में प्रस्तुतियां दी सभी भावविभोर हो गए। विजेताओं को स्कूल प्रबंधक डॉ. अनिल आर्य ने सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य पवन त्यागी, उप प्रधानाचार्य डॉ. सुशील वत्स, प्रिया तोमर, गुड़िया खोखर, तबिंदा, जगदीश, वेदपाल सिंह धामा, लाल सिंह आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...