आगरा, नवम्बर 14 -- राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में बाल कार्निवाल/बाल दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें नृत्य, लोकगीत, लेख एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। किशोरों ने इस दौरान नाटकों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। प्रभारी जनपद न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि आप और अच्छा करें। जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ.दिव्यानंद द्विवेदी ने 13 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी और कहा कि आम जनमानस इसका लाभ उठाएं। कार्यक्रम में एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय कुमार सोनी, संप्रेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...