बोकारो, नवम्बर 15 -- बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बारी कोऑपरेटिव कॉलोनी के किडज़ी प्रीस्कूल में आनंद मेला का आयोजन हुआ। उद्घाटन एरिया रेलवे मैनेजर विनीत कुमार ने किया। विनीत कुमार ने भी मेले लगाए गए स्टॉल का खूब आनंद लिया। मेले में बच्चों के लिए आकर्षक झूले, मोटर स्किल व डेवलपमेंट आधारित विभिन्न गेम रखे गए। पेरेंट्स के लिए आयोजित बिंदी लगाओ प्रतियोगिता ने भी सभी अभिभावकों का खूब मनोरंजन किया। फूड ज़ोन में लगाए गए विभिन्न फूड स्टॉल्स ने बच्चों और माता-पिता दोनों को स्वाद व लुत्फ का अनोखा अनुभव दिया। मौके पर श्नमिता श्रीवास्तव, सुगंधा, उषा, तुलसी, दिव्या किरण, निकिता, स्वीटी, अपर्णा, स्नेहा सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...