चतरा, नवम्बर 15 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि बाल दिवस के अवसर पर बुधवार को सिमरिया में जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतर के सचिव तारकेश्वर दास के निर्देश पर कानूनी सहायता केन्द्र सिमरिया के द्वारा जबडा मे संचालित आश्रम अवासीय विद्यालय मे जागरूकता शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित थे। शिविर में विधिक स्वय सेवक सुबोध कुमार शर्मा,उमेश प्रसाद,रंजन कुमार मिश्रा, सीता देवी और अंजली कुमारी ने बच्चों को उनके मूल अधिकारों, बाल संरक्षण के कानूनों, बाल श्रम निषेध, बाल विवाह रोकथाम तथा किशोर न्याय अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।प्रधानाध्यापिका रिया पांडे ने कहा कि बच्चों का सुरक्षित बचपन और उनका संरक्षण समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। अधिकार मित्र सुबोध कुमार शर्मा के द्वारा बताया गया ...