बिजनौर, नवम्बर 14 -- पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन रावलहेड़ी उच्च प्राथमिक विद्यालय में बड़े उल्लास के साथ बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई, जिसके बाद उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति और प्रेरणादायक गीत रहे। छात्रा इल्मा कक्षा 7, माहनूर कक्षा 7, अलीशा कक्षा 8, आयशा कक्षा 6 की छात्राओं के गीतों ने पूरे वातावरण को खुशनुमा और देशभक्ति के रंग में रंग दिया। शिक्षक परवेज आदिल ने बच्चों को संबोधित करते हुए पंडित नेहरू के जीव...