कुशीनगर, नवम्बर 14 -- कुशीनगर। पडरौना शहर स्थित रियल पैराडाइज एकेडमी में बाल दिवस के पूर्व संध्या पर पांच दिवसीय एनवल स्पोर्ट्स मीट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इसमें मुख्य अतिथि रहे हनुमान इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल, प्रतियोगिता के अध्यक्ष मनोज शर्मा सारस्वत ने फीता काटकर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलकूद से बच्चों सर्वांगीण विकास होता है और बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ती है। मनोज शर्मा सारस्वत ने कहा कि स्वस्थ मष्तिष्क के लिए खेलकूद आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. गोरख राय, सतीश श्रीवास्तव मौजूद रहे। इस दौरान रेस, बैलून रेस, सिंपल रेस, लेमन रेस, टग आफ वार, खो-खो, कबड्डी, कैरम, चेस, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विजई बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किय...