गंगापार, नवम्बर 14 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। बाल दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा खाद्य पदार्थो के स्टाल लगाए। जिसमें बच्चों व शिक्षकों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद लिया। सिरसा कस्बे में स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में चाचा नेहरू के नाम से विख्यात रहे, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कॉलेज की बालिकाओं ने स्कूल गेट के आसपास जमीन पर रंगोली उकेर कर अपनी कला प्रदर्शित की। इस अवसर पर उपस्थित रहीं कॉलेज की प्रधानाचार्या विनीता सिंह ने बालिकाओं की रंगोली की जमकर तारीफ की। इस अवसर पर कंचन वर्मा, सारिका मौर्या, सुधा देवी, गरीमा दुबे, मीरा सिंह, शशिकला, सुनीता देवी, अभिलाषा सिंह, ममता सिंह...