चक्रधरपुर, नवम्बर 14 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के संत जेवियर स्कूल, ओड़िया मिडिल स्कूल, रानीरसाल मंजरी स्कूल, जी एस पब्लिक स्कूल सहित पोड़ाहाट के विभिन्न स्कूलों में शुक्रवार को बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। संत जेवियर स्कूल में बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस, स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा नैतिक मूल्यों पर आधारित स्कीट (लघु रूपांतर नाट्य) की प्रस्तुती सहित कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका फादर एस पुथूमय राज ने कहा कि वे बच्चों को देश की आने वाले कल की भविष्य मानते थे। इसलिए उन्हें बच्चों से बेहद लगाव था और बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू भी कहते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित जवाहर लाल ने...